कांग्रेस छोड़ जितेंद्र जुनेजा ने थामा 'आप' का दामन

Panipat: कांग्रेस छोड़ जितेंद्र जुनेजा ने थामा ‘आप’ का दामन, सुरेंद्र अहलावत समेत कई बड़े नेता हुए शामिल, पार्टी में दिखा नया जोश

पानीपत

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने Panipat के सेक्टर-25 स्थित सुरेंद्र अहलावत के कार्यालय में जिला बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की ताकत को और मजबूत किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र जुनेजा, सर्वजातीय जन पंचायत के नेता यशपाल पंवार, ललित गर्ग, भीम सिंह रोड, प्रेम सैनी, बलवान शर्मा, राजेंद्र वर्मा और कुलदीप राणा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।

आम आदमी पार्टी का स्वागत और संकल्प:
डॉ. सुशील गुप्ता ने इन सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि “आम आदमी पार्टी संघर्ष और काम की राजनीति करती है। हम जाति-धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करते। पार्टी नए साथियों के मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।”

बाबा साहेब का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण:
डॉ. गुप्ता ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह के बयान को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान बताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश को समानता का अधिकार दिया और उनकी विचारधारा से प्रेरित होकर “आप” आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरने वाली थी, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन के चलते प्रदर्शन स्थगित करना पड़ा।

किसानों के मुद्दे पर निशाना:

37221628 d680 4a53 a831 431055194db1

डॉ. गुप्ता ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने एमएसपी की गारंटी का वादा कर किसान आंदोलन खत्म कराया, लेकिन अभी तक संसद में इस पर कोई कानून नहीं लाया गया। सरकार ने 750 किसानों की शहादत को भुला दिया है।”

निकाय चुनावों की तैयारी:

2f6c7a36 8e45 4531 945d 8f42c770b9c7

डॉ. गुप्ता ने निकाय चुनावों में मजबूती से उतरने का ऐलान किया। उन्होंने पानीपत नगर निगम के लिए सुरेंद्र अहलावत को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि “वरिष्ठ स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर मजबूत और लोकप्रिय उम्मीदवारों का चयन किया जाए।”
सुरेंद्र अहलावत ने कहा, “हम भाजपा की जनविरोधी नीतियों का हर स्तर पर विरोध करेंगे और पानीपत में आम आदमी पार्टी को नंबर-1 पार्टी बनाएंगे।”

जितेंद्र जुनेजा की प्रतिबद्धता:

पार्टी में शामिल हुए जितेंद्र जुनेजा ने कहा, “डॉ. गुप्ता ने जो मान-सम्मान दिया, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। हम अव्यवस्थाओं के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे।”

देखिए तस्वीरें-

f9de51cc fe8c 46d0 aacc b51081a53433
6b497457 6447 4952 a4a3 23dfeab88f4a
b65e68f8 7800 4365 87e4 43ad9e80fd13

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद:

इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र अहलावत, सुखबीर मालिक, कृष्ण अग्रवाल, अजय सिंगला, नरेंद्र जेसिया और राजकुमार मुंडे समेत कई नेता उपस्थित रहे।

Read More News…..