Panipat Tdi में न्यू मार्किट की तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत

पानीपत

पानीपत में टीडीआई सिटी की न्यू मार्किट की तीसरी मंजिल से गिरकर एक युवक मौत का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर के सिविल अस्पताल में भिजवाया।

जानकारी अनुसार टीडीआई सिटी की न्यू मार्किट की तीसरी मंजिल से गांव महमूद पुर निवासी 24 वर्षीय सावन की गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सावन मार्किट में ही साफ-सफाई का काम करता था। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंचे।

इस दौरान मृतक के पिता ने बताया कि मेरे बेटे को दौरे पड़ते थे, हर जगह इलाज करवाया, लेकिन लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सावन को आज काम पर जाने से रोका था, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। वहीं मृतक सावन की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी और सावन की अभी तक शादी भी नहीं हुई थी। दर्दनाक हादसे की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैलने पर पूरे एरिया में सनसनी फैल गई।