Greenman Professor Daljit Kumar

Panipat के ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने महर्षि दयानंद सरस्वती हर्बल गार्डन किया स्थापित

पानीपत करनाल

Panipat : राजकीय कन्या महाविद्यालय पाढ़ा करनाल में शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस(Shaheed Udham Singh Martyrdom Day) के उपलक्ष्य में आज प्राचार्य चमनलाल की अध्यक्षता में हरियाणा में ग्रीनमैन के नाम से मशहूर देशबंधु गुप्ता राजकीय काॅलेज पानीपत से निमंत्रित ग्रीनमैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार(Greenman Professor Daljit Kumar) ने महाविद्यालय में महर्षि दयायंद सरस्वती(Maharishi Dayanand Saraswati) हर्बल पार्क की स्थापना(Herbal Garden established) की। जिसका शुभारम्भ कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 2024 के दिन किया गया था।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षण और गैर शिक्षण स्टाफ के साथ-साथ 125 छात्राओं ने भी खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्रीनमैन प्रोफ़ेसर दलजीत कुमार द्वारा अपने खर्चें पर लाए गए 200 से अधिक पौधों को इस हर्बल पार्क के लिए महाविद्यालय को भेंट किए। ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार के साथ महाविद्यालय के सभी शिक्षण और गैर शिक्षण स्टाफ के साथ-साथ छात्राओं ने इन पौधों का रोपण किया। जिसमें शरीफा, सहजन, हारश्रृंगार, बहेड़ा, बेलपत्र, नाशपत्ती नींबू, एलोविरा, हरड़, गुलर, अपराजिता, स्टीविया, आम, अनार, अमरूद, नींम, कड़ी पत्ता, इलायची, केला, कालाबासा, गिलोय, तुलसी, मल्टी स्पाइस, दालचीनी, रूद्रजट्टा, इन्सुलिन, हींग, चम्पा, पत्थरचट्ट, रैनलिली, अजवायन, सुदर्शन और पिलखन आदि प्रमुख रहे।

Greenman Professor Daljit Kumar - 2

इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि हमें अपनी पुरातन और आयुर्वैदिक शिक्षा की ओर लौटना चाहिए, क्योंकि जब कोरोना काल में पूरा विश्व कोरोना वायरस से ग्रस्त था, उस समय भारत के लोगों ने पुरातन आयुर्वैदिक पद्धतियों को अपनाकर कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का सामना किया। इसी के साथ महाविद्यालय परिवार की तरफ से ग्रीनमैन दलजीत कुमार को तहेदिल से धन्यवाद दिया गया।

Greenman Professor Daljit Kumar - 3

पार्क को तैयार करने में लगी 4 दिन की मेहनत

कार्यक्रम की संयोजिका पर्यावरण समिति की मीनाक्षी रही। जहां एक ओर पर्यावरण समिति के सदस्य सुमन आर्या, सुदेश रानी, सुमन रानी, जितेन्द्र, दीपिका, महिमा, डाॅ. विजय और प्रीति मौजूद रहें, तो वहीं गैर-शिक्षण स्टाफ से अरूण, रिंकू, सतीश नरवाल, कुलदीप, सतीश, धर्मवीर, परमील, संजू और प्रदीप ने पिछले चार दिनों में इस हर्बल पार्क को तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत की। उनके इस मेहनत के लिए प्राचार्य ने उनकी खूब प्रशंसा की।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *