roza iftar

Hazrat Khwaja Hafiz Shamshuddin Shah Vilayat Dargah में रोजा इफ्तार का आयोजन, सूफी संवाद महाअभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की चादर पोशी

पानीपत

हरियाणा के जिला पानीपत के सनौली रोड स्थित Hazrat Khwaja Hafiz Shamshuddin Shah Vilayat Dargah में हजरते मौला अली के यौमे शहादत के मौके पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंजुमन गुलमाने चिश्तिया साबरिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ख्वाजा मेराज हुसैन सबारी ने की।

इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में सूफी संवाद महाअभियान भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. असलम, अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जान मोहम्मद, जिला अध्यक्ष वाजिद अली ने शिरकत की। इस दौरान अतिथियों ने सभी के साथ दरगाह चीफ में चादर पोशी की।

दरगाह 2

इस दौरान अंजुमन गुलमाने चिश्तिया साबरिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष ख्वाजा मेराज हुसैन सबारी ने बताया कि रमजान की 21वीं तारीख को हजरते मौला अली शहीद हुए थे।

Whatsapp Channel Join

दरगाह 1

उनकी शहादत पर हर साल दरगाह शाह विलायत में रोजा इफ्तार का आयोजन किया जाता है। इसमें हजारों लोग भाग लेते हैं। इस मौके पर सय्यद हामिद हुसैन साबरी, कारी जसीम, सोहराब साबरी, हाजी तालिब, सुरेश कुमार, एडवोकेट शाकिर अली अंसारी मौजूद रहे।