(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) मंगलवार 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी को चुलकाना धाम में श्री Shyam Baba जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। प्रधान रोशन लाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी श्री श्याम बाबा चुलकाना वाले का जन्मोत्सव बडी धूम धाम से मनाया जाएगा। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों के साथ व रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया जाता है।
चुनकट ऋषि दरबार के सेवक रमेश पंडित ने बताया कि सतयुग में चुनकट ऋषि जी महाराज के नाम से बसा हुआ ये धाम द्वापर युग में वीर बर्बरीक के शीश दान से भी जुड़ गया। वीर बर्बरीक को भगवान श्री कृष्ण ने अपने विराट रूप के दर्शन श्री चुनकट ऋषि जी महाराज की सिद्धपीठ चुलकाना धाम में कराए।
वीर बर्बरीक को श्री श्याम बाबा के नाम से जाना जाता हैं। इस चुलकाना की तपो भूमि पर वीर बर्बरीक को अपने श्री श्याम नाम से विख्यात किया था। भगवान श्री कृष्ण ने ये धाम महाभारत युद्ध से दो युग पहले पूरी दुनिया में पहचान बना चुका था और इसको धाम के रुप में मान्यता प्राप्त थी। चुलकाना धाम मंडल भाजपा मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदिया और राकेश लूथरा ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी श्री श्याम रसोई चुलकाना धाम (समालखा) द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। श्री श्याम रसोई संस्था द्वारा भक्तों के लिए 56 भोग का प्रसाद बनाया जाएगा ।लाखों भक्त बाबा का भंडारा ग्रहण करेंगे।