(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) : हरियाणा स्कूल शिक्षा(Haryana School Education) परियोजना परिषद के तहत पानीपत जिले के खंड समालखा के तीन स्कूलों(Three schools) का निपुण कार्यक्रम के तहत आंकलन(Assessment) किया गया। इस आंकलन(Assessment) में स्कूल मुखिया कक्षा प्रभारी, माता-पिता, विद्यार्थी आदि से विद्या प्रवेश के तहत विभिन्न तरह के प्रश्नों की जानकारी ली गई।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा व खंड शिक्षा अधिकारी नीलम कुंडू ने बताया कि विद्या प्रवेश कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल वाटिका कक्षा से पहली कक्षा में आए विद्यार्थियों की अभिरुचियों को जानकर शिक्षण कार्य करना है। बच्चों को घर जैसा माहौल देखकर बिना डर के उसको सकारात्मक कार्य करवाना है। उन्होंने बताया कि आंकलन टीम के सदस्य सुरेश गौतम, बृजेश व राकेश ने खंड समालखा के तीन स्कूलों के प्राथमिक पाठशाला मॉडल टाउन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला किवाना, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पावटी में नामांकन, कक्षा पहली में हो रही गतिविधि आधारित शिक्षक कार्य व मौखिक वार्तालाप के माध्यम से ज्ञान जांचा।
यह आंकलन कार्य एनसीईआरटी की देखरेख में किया जा रहा है। आंकलन टीम के सदस्यों ने जांच की, कि बच्चों को स्वास्थ्य एवं आसपास के बारे में व्यवहार ज्ञान संबंधी कितनी जानकारी है। उन्होंने यह भी जांचा कि विद्यालय की सफाई व्यवस्था तथा रखरखाव संबंधी कार्य किस स्तर का है। अच्छे कार्य करने वाले स्कूलों के मुखिया व स्टाफ सदस्यों की आंकलन टीम के सदस्यों द्वारा सराहना भी की गई। आंकलन टीम के सदस्यों द्वारा की गई जांच में जिला कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार द्वारा भी सहयोग किया गया।