accident

Panipat में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने बच्ची को मारी टक्कर, मौत

पानीपत

Panipat में सड़क हादसे में एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। बच्ची व उसका पिता परचून की दुकान पर राशन लेने के लिए जा रहे थे। जैसे ही बाप-बेटी जीटी रोड पर पहुंचे एक तेज रफ्तार कार ने बच्ची को साइड मार दी। जिससे बच्ची गड्ढे में जा गिरी।

मिली जानकारी के अनुसार पानीपत गांव कैथ के पास एक भट्टे पर काम करने वाला मजदूर शाम के समय काम करने के बाद अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ परचून की दुकान पर राशन लेने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे दोनों जीटी रोड पर पहुंचे, अचानक एक तेज रफ्तार कार आई और बच्ची को टक्कर मार दी और बच्ची साइड में बने खड्डे में गिर गई। इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

बच्ची का पिता बच्ची को लेकर तुरंत पास के अस्पताल में लेकर पहुंचा, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें