VIP number Innova car created havoc in Panipat: hit 5 vehicles, 3 died; woman absconded after the accident, driver arrested

Panipat में VIP नंबर इनोवा ने मचाया तांडव: 5 वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत; हादसे के बाद महिला फरार, चालक गिरफ्तार

पानीपत

हरियाणा के Panipat में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने शहर में कोहराम मचा दिया। डाहर चौक से बिंझौल चौक तक लगभग 3 किलोमीटर के सफर में इनोवा ने दो बाइक और दो कारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई जबकि कार चालकों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

CCTV में कैद हुई घटना, महिला उतरकर भागती दिखी

हादसे की तस्वीरें सामने आने के बाद अब एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें इनोवा कार एक वाहन को टक्कर मारती दिख रही है, और उसी वक्त कार से एक महिला उतरकर मौके से फरार हो जाती है।

VIP नंबर वाली इनोवा से हुआ हादसा

घटना में शामिल इनोवा कार (जिसका VIP नंबर है) पानीपत शहर के पंचरंगा बाजार स्थित हैंडलूम कारोबारी दीपक सिंगला के बेटे तुषार सिंगला के नाम पर रजिस्टर्ड है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने तुषार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि हादसे के वक्त गाड़ी में तुषार के साथ एक महिला भी मौजूद थी।

Whatsapp Channel Join

तीन युवकों की मौत, कई घायल

घटना क्रम:

  • पहली टक्कर: डाहर चौक के पास गुप्ता फैक्ट्री के नजदीक इनोवा ने शाहपुर गांव निवासी साहिल (25) की बाइक को टक्कर मारी। साहिल की मौके पर ही मौत हो गई।
  • दूसरी टक्कर: कुछ दूर आगे ब्राह्मणवास गांव के पास बाइक सवार दो युवकों को इनोवा ने उड़ा दिया। ये युवक रविंद्र (25), पलड़ी गांव और सौरभ (25), बांध गांव के निवासी थे। दोनों की मौके पर मौत हो गई।
  • इसके बाद, इनोवा ने एक आई-20 और एक वैगन-आर कार को टक्कर मार दी, जिससे दोनों कारों के टायर फट गए और चालक घायल हो गए

पुलिस कर रही मामले की जांच

रोहड़ाई थाना पुलिस और मॉडल टाउन थाना मामले की संयुक्त जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की सटीक समय-सीमा तैयार की जा रही है और फरार महिला की पहचान भी की जा रही है।

VIP गाड़ियों की लापरवाही पर उठे सवाल

यह हादसा एक बार फिर VIP नंबर वाली गाड़ियों और उनके मालिकों की लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े करता है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इनोवा चालक की गिरफ्तारी की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।

read more news