Panipat SP Shekhawat inspected Sanauli police station

Panipat SP Shekhawat ने सनौली थाना का किया निरीक्षण, थाना प्रबंधक व कर्मियों से की meeting, मैस व warehouse का लिया जायजा

पानीपत हरियाणा

Panipat SP Shekhawat ने शनिवार को थाना सनौली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाना के रिकार्ड के रजिस्टर व फाइलों की जांच करने के साथ ही बैरिक, मैस व मालखाना का जायजा लिया। खामियों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निरिक्षण उपरांत क्राइम कंट्रोल के संबंध में पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक व अनुसंधानकर्ताओं की थाना में क्राइम मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह, थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप, एसपी रिडर सुभाष, डीएसपी रिडर राजीव व थाना में तैनात अनुसंधानकर्ता उपस्थित रहे। Panipat SP Shekhawat ने मीटिंग में सर्वप्रथम थाना के प्रत्येक कर्मचारी की ड्यूटी बारे जानकारी लेकर कानून एवं व्यवस्था व दर्ज मुकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा कर थाना प्रबंधक व अनुसंधानकर्ताओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश करें। दर्ज किसी भी मुकदमें की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें।

Panipat SP Shekhawat inspected Sanauli police station - 2

वहीं पीओ, बेल जम्पर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करें। मादक पदार्थ तस्करी में फरार चल रहे आरोपियों के अतिरिक्त पीओ, बेल जम्पर अपराधियों की संम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया को अमल में लाए। महिला विरूध अपराध, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी, जुआरियों, सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही अमल में लाए। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

Whatsapp Channel Join

Also Read : ACB Team ने रिश्वत लेते Patwari को किया काबू, Girdawari करने के नाम पर मांगी थी रकम, कानूनगों को भी पकड़ा

आमजन से तालमेल बना निरंतर करे गश्त

Panipat SP Shekhawat ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसभा आम चुनाव को जिला में भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के दृष्टिगत क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गश्त करें, शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाही अमल में लाए। संद्विगध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें।

Also Read : Prayag International School के प्रांगण में के.जी कक्षा के विद्यार्थियों की Convocation Ceremony

सनौली नाका पर प्रत्येक वाहन की गहना से करें चेकिंग

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने सनौली नाका का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान लोकसभा आम चुनाव को जिला में भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सनौली इंटर स्टेट नाका पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा को दुरूस्त करवाने व प्रत्येक वाहन की गहनता से चेकिंग करने के साथ ही तैनात पुलिस टीम को अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए।