parivahan mantree ne kasht nivaaran samiti kee baithak mein aaee 12 mein se 8 shikaayaton ka kiya samaadhaan

परिवहन मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में आई 12 में से 8 शिकायतों का किया समाधान, आयुष्मान योजना को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के एजेंडा में शामिल 12 में से आठ शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष चार शिकायतों के पूर्ण समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए लंबित रखा। लघु सचिवालय में शुक्रवार को जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के चेयरमैन एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने की।

बैठक में जाहरी के बलवान ने हांडा अस्पताल के विरूद्घ शिकायत दी थी कि आयुष्मान कार्ड के बावजूद उनका उपचार नहीं किया गया। शिकायतकर्ता की शिकायत का समाधान करवा दिया गया। साथ ही परिवहन मंत्री ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वह आयुष्मान योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करते हुए जन-जन तक जानकारी पहुंचाएं। साथ ही सभी अस्पतालों में बोर्ड लगवाएं कि किस अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत किस उपचार की सुविधा दी जा रही है।

मंत्री ने विद्युत निगम कर्मियों की कार्यशैली पर व्यक्त की नाराजगी
इस दौरान गोपाल नगर की प्रकाशी देवी ने बिजली बिल को माफ करवाने की मांग करते हुए यूएचबीवीएन के संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने बिजली का मीटर बदलने के बाद अपडेट नहीं किया। इस कारण उनका बिल कई माह तक एवरेज बेस पर आया। इस शिकायत पर परिवहन मंत्री ने विद्युत निगम कर्मियों की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इस मामले को उपायुक्त को प्रेषित करते हुए शिकायतकर्ता की पूर्ण सुनवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा रायपुर के चांदराम ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत दी, जिसकी सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री ने समयबद्घ सीमा में अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए।

कब्जे की शिकायत पर कमेटी का किया गठन

सेक्टर-5 रोहिणी दिल्ली की त्रिपता मल्होत्रा ने टीडीआई कुंडली क्लब मेंबरशिप की सिक्योरिटी संबंधी शिकायत दी, जिसके समाधान के लिए परिवहन मंत्री ने टीडीआई कंपनी के पदाधिकारियों को बैठक में बुलाने के निर्देश दिए। गढ़ी ब्राह्मणान के मनोज कुमार ने बंदरों को पकड़वाने की मांग की, जिस पर परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि इसके लिए टेंडर किया जा चुका है। गांव लाठ की भतेरी देवी ने उनके घर पर जबरदस्ती कब्जा करने की शिकायत दी, जिसके पूर्ण समाधान के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया।

बैठक के बाद समिति सदस्यों की समस्याओं पर की सुनवाई
एजेंडा में शामिल शिकायतों के समाधान उपरांत परिहवन मंत्री ने समिति सदस्यों तथा अन्य लोगों की समस्याओं की सुनवाई भी की। समिति सदस्य रविंद्र दिलावर ने कमासपुर स्थित नंदीशाला की जांच के साथ उचित रखरखाव की मांग की, जिसकी सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री ने मामला निगमायुक्त को सौंपा। समिति सदस्य देवेंद्र वर्मा ने गंज बाजार क्षेत्र में स्कूल-काॅलेजों की छात्राओं को असामाजिक तत्वों की छेड़खानी से संरक्षित करने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की, जिसके लिए परिवहन मंत्री ने डीसीपी को निर्देश दिए। साथ ही परिवहन मंत्री ने कहा कि आईएएस तथा आईपीएस अधिकारी 24 घंटे जनसेवा में तत्पर हैं। कोई भी व्यक्ति उनसे समस्याओं के निदान के लिए किसी भी समय संपर्क कर सकता है। उपायुक्त डाॅ. मनोज कुमार ने प्राप्त दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा दिया।

नूंह हिंसा पर बोलें, जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

बैठक के पश्चात परिवहन मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार अब तक की सबसे बेहतरीन सरकार है। जिसने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है। हमारी सरकार में भ्रष्टाचार स्वीकार्य नहीं है। शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। गन्नौर में अवैध काॅलोनी काटे जाने के सवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि सूची प्रेषित करें, कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी। नूंह हिसा को लेकर हुई गिरफ्तारियों पर उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

बैठक के दौरान यह नेता और अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, उपायुक्त डाॅ. मनोज कुमार, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, जजपा के जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, निगमायुक्त विश्राम कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, पुलिस उपायुक्त डाॅ. अंशु सिंगला, सीईओ डाॅ. सुशील मलिक, एसडीएम डाॅ. निर्मल, एसडीएम आशीष कुमार, नगराधीश डाॅ. अनमोल, संयुक्त सचिव अंकिता वर्मा, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल चहल, राजेंद्र कौशिक, माईराम कौशिक, जसबीर दोदवा, मनिंद्र सन्नी, आजाद नेहरा, रविंद्र दिलावर, तरुण देवीदास, देवेंद्र वर्मा और योगेश कौशिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *