CIVIL HOSPITAL JHAJJAR

Jhajjar में नए साल से मरीजों को मिलेगा एक्सरे सुविधा और ऑपरेशन थियेटर

झज्जर हरियाणा

हरियाणा के झज्जर जिल के गांव मातनहेल स्थित सिविल अस्पताल में नए साल से मरीजों को एक्सरे सुविधा और ऑपरेशन थियेटर का लाभ मिलने लगेगा। 50 बेड के इस अस्पताल में पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या के निदान के लिए काम चला हुआ है, जो दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।

अस्पताल में एक्स-रे की मशीन तो उपलब्ध है, लेकिन एक्स-रे फिलहाल नहीं किए जा रहें, क्योंकि अस्पताल में बिजली की पूर्ण रूप से सुविधा नहीं है। सकारात्मक बात यह है कि नव वर्ष से मरीजों को एक्स-रे की सुविधा मिलने लगेगी। साथ ही पार्ट टाइम में चल रहा ऑपरेशन थियेटर भी पूर्ण रूप से चालू हो जाएगा। हर वीरवार को ओटी में भी मरीज के ऑपरेशन आदि पूर्ण रूप से किए जा सकेंगे।

13 में 10 पद है भरे

Whatsapp Channel Join

एसएमओ डॉ. विजय पूनिया ने बताया कि सिविल अस्पताल में डॉक्टर के 13 पद हैं, जिनमें से 10 पद भरे हुए हैं। तीन पदों पर डॉक्टरों ने सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया हुआ हैं, लेकिन विभाग द्वारा उनकी सेवानिवृत्ति अर्जी को मंजूरी नहीं दी गई है। तीन डॉक्टर प्रति नियुक्ति पर चल रहे हैं। इनमें से एक डॉक्टर झज्जर, एक बिरोहड़ में व एक बहू में समय-समय पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अस्पताल में आपातकालीन स्थिति, डिलीवरी और प्रसव की 24 घंटे सुविधा मिल रही है।

प्रतिदिन 100 मरीज इलाज के लिए आ रहे

प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे अस्पताल सिविल अस्पताल में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए आ रहे हैं। इन दिनों खांसी, दमा, बुखार, जुकाम आदि की समस्या बनी हुई है। अस्पताल में स्थित लैब में ही अधिकतर खून की जांच के बेसिक टेस्ट की सुविधा मिली हुई है। मरीजों को इसके लिए बाहर नहीं भटकना पड़ रहा है। सरकार द्वारा भेजी जा रहीं दवाइयों का स्टॉक भी पूर्ण रूप से है। कोशिश होती है कि मरीजों को सभी दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान न उठाना पड़े।