हरियाणा के जींद में शहर थाना पुलिस ने पटाखों के गोदाम पर रेड करते हुए यहां से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दीवाली के त्यौहार को देखते हुए सीआईडी विभाग और पुलिस सक्रिय हो गई है। जींद के एनसीआर में होने के चलते यहां पटाखों की बिक्री बैन है लेकिन कुछ दुकानदार अवैध रूप से पटाखों का स्टॉक कर के रखते हैं। इसलिए दीवाली पर जमकर आतीशबाजी होती है।
भारी मात्रा में किए हुए थे बम-पटाखे स्टोक
शहर थाना पुलिस रोहतक रोड पर गश्त कर रही थी कि तभी टीम को सूचना मिली कि कृष्णा कॉलोनी निवासी प्रमोद अपनी नई सब्जी मंडी की दुकान में भारी मात्रा में बम-पटाखे स्टॉक किए हुए है। इस पर फायर ब्रिगेड विभाग के एलएमएफ विजय का सूचना दी गई और उन्हें साथ लेकर पुलिस ने रेड की तैयारी की। नई सब्जी मंडी में बताई गई लोकेशन पर तैयारी की। नई सब्जी मंडी में बताई गई लोकेशन पर पहुंचे तो यहां दुकानदार मिला, जिसका नाम प्रमोद था। एलएमएफ विजय की मौजूदगी में जब दुकान की जांच की गई तो वहां भारी मात्रा में पटाखे मिले. पटाखों से संबंधित लाइसेंस के बारे में पूछने पर दुकानदार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
जांच में जुटी पुलिस
जब पटाखों का वजन किया गया तो पटाखों का कुल वजन 242 किलो 300 ग्राम निकला। इन्हें 18 बैगों में भरकर सील कर कब्जे में ले लिया गया। पुलिस ने प्रमोद के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।