जून महीने की 17 तारीख आ गई है और अभी तक Haryana में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस गर्मी से हरियाणाभर के लोग काफी परेशान हैं। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को 6 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, बचे 16 जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा हैं।
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा लू का रेड अलर्ट अंबाला, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद और रोहतक जिले में जारी किया गया है। वहीं पानीपत, सोनीपत, करनाल, फतेहाबाद, सिरसा, महेंद्रगढ़, झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी, जींद, हिसार, रेवाड़ी, यमुनानगर, पंचकुला, कैथल और कुरुक्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इस तारीख से मिलेगी हरियाणा के लोगों को राहत
बता दें कि सूबे के 12 जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री के पार चल रहा है। वहीं, बीती रात का तापमान सामान्य के मुकाबले 9 डिग्री तक ज्यादा रहा। फतेहाबाद जिले की बात करें तो वहां का पारा 34.6 डिग्री रहा। साथ ही करनाल व यमुनानगर में सबसे कम 28.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
हालांकि हरियाणावासियों के लिए राहत की बात यह है कि 18 जून की रात तक मौसम बदल सकता है। वहीं 19 से 22 जून तक कुछ इलाकों में प्री-मानसून की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही हवा की बात करें तो कल 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चल सकती है।
बीते दिन गर्मी का यह रहा आलम
बीते दिन यानी रविवार को हरियाणा में भीषण गर्मी के साथ लोगों को उमस भी महसूस हुई। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवा भी चली। जानकारी के अनुसार बता दें कि पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर का औसत तापमान दिन का 0.5 और रात का 1.3 डिग्री तक बढ़ा।
वहीं दिन का तापमान सामान्य से 5.2 से 7.8 डिग्री तक ज्यादा रहा। हरियाणा के सभी जिलों में यह 43 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं नूंह में यह पारा 46.6 डिग्री तक पहुंचा।

बिजली के कट लगने से जनता बेहाल
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि इस भीषण गर्मी की वजह से पीछले हफ्ते में बिजली की डिमांड 4.36 करोड़ यूनिट बढ़ी है। वहीं पिछले 24 घंटे में बिजली खपत 27.29 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है, जो अब तक का रिकॉर्ड है। इस सबमें आम जनता को बिजली के कट लगने से ज्यादा परेशानी हो रही है। बता दें कि बिजली की डिमांड लगातार बढ़ने से शहरों में 2 से 4 घंटे और गांवों में 4 से 8 घंटे तक के बिजली के कट लग रहे हैं।
वहीं बारिश की बात करें तो जून महीने में अब तक सामान्य से 88 % कम बारिश हुई है। बता दें कि 1 जून से 16 जून तक 2.3 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस अवधि में 20 मिमी बारिश सामान्य मानी जाती है।