हरियाणा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में गौशालाओं के लिए 34 करोड रुपए की राशि दी गई है जिसमें से अकेले रोहतक में गौशालाओं को 3 करोड़ की राशि मिली है। इस राशि के चेक वितरित करने के लिए डॉक्टर अरविंद शर्मा आज कैनाल रेस्ट हाउस में पहुंचे थे। जहां पर मीडिया से बातचीत में भाजपा सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं भविष्य में वह कभी भी कांग्रेस से मुख्यमंत्री नहीं बन सकते।
साथ ही उन्होंने कहा कि हुड्डा परिवार युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहा है और उन्हें गलत दिशा में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। अरविंद शर्मा ने राम मंदिर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस पर राजनीति कर रहे हैं जबकि विपक्ष को राम मंदिर हजम नहीं हो रहा।
भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को ईमानदारी का रास्ता दिखाया है जबकि हुडा परिवार युवाओं को बरगला रहा है व पर्ची और खर्ची कांग्रेस सरकार आते ही दोबारा शुरू करने की बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा समझ चुका है और अब कांग्रेस की बातों में नहीं आने वाला नही है। उन्होंने कहा कि 500 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत राम मंदिर का निर्माण हुआ है जबकि विपक्ष को यह हजम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि सारे मामले में विपक्ष राजनीति कर रहा है जबकि भारतीय जनता पार्टी लोगों की भावनाओं का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि रोहतक से 8000 के करीब श्रद्धालु 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पहुंचेंगे।