रोहतक के कन्हौली गांव में पानी लेने गई एक लड़की की नहर में डूबने की आशंका जताई जा रही है। लड़की की उम्र लगभग 19 वर्ष है। मौके पर लड़की की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर लड़की की खोज के लिए गोताखोर नहर में उतार लड़की की खोज शुरू कर दी है। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक लड़की का कोई अता-पता नहीं लगा है।
थाना शिवाजी कॉलोनी में कार्यरत एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की एक लड़की की नहर में डूबने की आशंका है। उन्होंने कहा कि कन्हैया गांव की रहने वाली लड़की जिसकी उम्र लगभग 19 साल है और उसका नाम अनु है। सुबह जेएलएन के पास लगे हैंडपंप से स्कूटी पर सवार होकर पानी लेने पहुंची थी। काफी देर बाद जब घर नहीं पहुंची तो परिजन नहर पर पहुंचे जहां पानी की खाली कैन और अनु की स्कूटी मौजूद मिली लेकिन वहां अनु नहीं मिली।
दो गोताखोर को नहर में उतारकर करवाई लड़की की तलाश
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी देशराज अपनी टीम के साथ नहर पर पहुंचे। लड़की की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। पीटीसी सुनारिया में से इंस्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर लड़की की खोज के लिए गोताखोर नहर में उतार लड़की की खोज शुरू कर दी है। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक लड़की का कोई अता-पता नहीं लगा है।