Fire rages in Rohtak

Rohtak Girl PG में देर रात लगी भयंकर आग, लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ बाहर निकाली लड़कियां

रोहतक

हरियाणा के जिला रोहतक में पावर हाउस चौक तिकोना पार्क के नजदीक एक गर्ल पीजी में देर रात आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने के समय 65 लड़कियों पीजी में मौजूद थी, जिन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया। हालांकि ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कई बाइक आग में जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रह रही है कि कोई भी हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि पावर हाउस चौक तिकोना पार्क के पास ज्योति गर्ल पीजी में करीब 60 से 65 लड़कियां रह रही हैं। गर्ल पीजी में सोमवार देर शाम अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसकी वजह से आग भड़क गई। जिसकी सूचना आनन- फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन करके दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से सभी लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

आग 7

इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कुछ बाइक इस आग की चपेट में आ गई और जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही है या फिर यह एक हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि आग के चलते दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। पीजी में 50 से अधिक लड़कियां रह रही थीं।

Whatsapp Channel Join

गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी जान का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि लड़कियां बुरी तरह से डरी हुई थी। आग के कारणों की अभी जांच चल रही है। हालांकि प्रारंभिक जांच में आग का कारण बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट माना गया है। हालांकि विकराल रूप लेने से पहले आग नियंत्रित कर ली गई। इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। हालांकि अभी तक स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है।

अन्य खबरें