Rohtak जिले के सुनारिया गांव(Sunariya village) में हत्या के मामले में आरोपी युवक की कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या(youth was shot dead) कर दी। हत्या की घटना को अंजाम(committing the crime) देकर बदमाश मौके से फरार(criminal absconded) हो गए।
सूचना पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि हत्या करने वाले सभी बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सुनारियां गांव का रहने वाला 27 वर्षीय रविन्द्र अपने घर से खाना खाकर बाहर निकाला था। इसी दौरान दो गाड़ियों में कई बदमाश पहुंचे और रविंद्र पर फायरिंग कर दी। रविंद्र जान बचाने के लिए एक गली में भागा तो गाड़ियां भी पीछे-पीछे गली के अंदर घुस गई।

इस दौरान रविंद्र भाग कर एक घर में घुसा, लेकिन घर की दूसरी ओर का दरवाजा बंद मिलने की वजह से बदमाशों ने उतरकर रविंद्र को गोलियां मार दी। जिसे आनन-फानन में रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां पर रविंद्र ने दम तोड़ दिया। रविंद्र पर हत्या का मामला दर्ज है और वह इस मामले में फिलहाल जेल से बाहर आया हुआ था। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है।