रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में कल हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने दो गाड़ियाँ बरामद की हैं। इसके अलावा, पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ के दौरान फायरिंग के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में और जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी रखे हुए है।
सोमवार शाम महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के हॉस्टल के पास कार सवार बदमाशों ने एर छात्र पर अंधाधुंध गोलियां चलाई, लेकिन गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
फायरिंग की आवाज सुनकर घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी थी। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की। हमलावर दो-तीन गाड़ियों में सवार होकर आए थे। घटनास्थल से पुलिस को गोलियों के खोल बरामद हुए थे।
रोहतक के गांव खेड़ी साध निवासी और एमडीयू के छात्र विक्की ने बताया कि वह ब्वॉयज हॉस्टल के पास चाय पीने कैफे गया था। लौटते समय कार सवार बदमाशों ने अचानक उस पर गोलियां चला दी। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।