Haryana में हुई ओलावृष्टि और शीतलहर ने लोगों की दिनचर्या में ब्रेक सा लगा दिया है। हालत यह है कि इस ठंड की वजह से जहां दुकानदारों के पास ग्राहकों की कमी हो गई है। वहीं लोगों को आग का सहारा लेकर दिन व्यतीत करना पड़ रहा है।

आने वाले दिनों में शीत लहर का प्रकोप इसी तरीके से जारी रहेगा। यही नहीं दो दिन से तो सूर्य देव भी दर्शन नहीं दे रहे और धूप का कही नामों निशान नहीं है। ऑटो रिपेयर करने वाले मैकेनिक संजय ने बताया कि वह सुबह से खाली बैठे हैं। ठंड के कारण कोई ग्राहक नही आ रहा।

ठंड के कारण सब लोग घरों में दुबके बैठे हैं ओर आने वाले दिनों में तो हालात और भी खराब होने वाले हैं क्योंकि ठंड ओर बढ़ेगी। वही सुभाष चन्द्र व संजय का कहना है कि बारिश के बाद हुई ओलावर्ष्टि से ठंड बढ़ गई है और अब तो सीत लहर चल रही है जिससे आम जन को परेशानी तो होगी लेकिन उनका कहना है कि ठंड भी जरूरी है ठंड के बैगर फसल नही होगी इस लिए ये ठंड गेंहू की फसल के लिए जरूरी है।
