road accident

Rohtak में ट्रक व कैंटर की टक्कर में दो बच्चों के पिता की मौत

रोहतक

हरियाणा के Rohtak के गांव इस्माईला में बुधवार को एक ट्रक और कैंटर का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में दिल्ली से पंजाब के भटिंडा जा रहे दो बेटियों के पिता की मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान राजेंद्र के रुप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करता है। उसके साथ दिल्ली के नांगलोई की राजेंद्रा पार्क एक्टेंशन निवासी करीब 57 वर्षीय राजेंद्र भी कंपनी में ही काम करता है। उनकी कंपनी ने दिल्ली से भटिंडा कैंट तक सामान लेकर जाने का ठेका लिया था। बुधवार को राजेंद्र दिल्ली नंबर के कैंटर में सामान लोड करके दिल्ली से पंजाब के भटिंडा जा रहा था।

गलत साइड से आ रहा था ट्रक चालक

जियाऊल ने बताया कि वे दोनों अलग-अलग गाड़ियों को लेकर भटिंडा जा रहे थे। जब वे रोहतक के गांव इस्माईला के पास पहुंचे तो एक ट्रक गलत साइड से सामने से आ रहा था। जिसने लापरवाही से वाहन चलाते हुए राजेंद्र के कैंटर में सामने से टक्कर मार दी। वहीं जियाऊल ने कहा कि उसने भी बड़ी मुश्किल से अपनी गाड़ी को एक्सीडेंट होने से बचाया। एक्सीडेंट के कारण चालक राजेंद्र कैंटर में फंस गया। राजेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दो बच्चों का पिता था मृतक

उन्होंने बताया कि राजेंद्र दो बच्चों के पिता हैं। हादसे के बाद दो बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। जांच में जुटी पुलिस सांपला थाना के जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जिसमें कैंटर चालक राजेंद्र की मौत हो गई। घटना का पता लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

अन्य खबरें