http://citytehelka.in/rohtak-me-lgatar-badh-rha-dengue-ka-kehar-marijon-ki-sankhya-200-paar/

जिले में डेंगू का कहर, 2 नये मरीज मिलने से आंकड़ा पहुँचा 228 पर, स्वास्थ्य विभाग में मची हड़कंप

रोहतक

रोहतक जिले में लगातार डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घण्टे ने 2 नये मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 228 हो गया है। लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए  स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

डेंगू के मरीजों को बढ़ता देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की 20 टीम घर घर जाकर जाँच कर लार्वा चैक कर रही है। वहीं 30 कर्मचारियों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी, सीएचसी से नजर रखी जा रही है।

पीजीआई में बनाया गया अलग से डेंगू वॉर्ड

Whatsapp Channel Join

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर सत्यवान ने बताया कि बढ़ते डेंगू के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। लगातार मिल रहे मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें अर्बन एरिया में जाँच कर रही है तो वहीं 30 कर्मचारियों को अलर्ट मोड़ पर भी रखा गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। नागरिक हॉस्पिटल में में भी पूरे प्रबंध किए गए हैं और पीजीआई में एक वार्ड डेंगू के मरीजों के लिए बनाया गया है।

स्वास्थय विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

ग्रामीण क्षेत्र में पीएचसी व सीएचसी के जरिए चेकिंग अभियान चलाया हुआ है और घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के बारे में बताया जा रहा है। जिस भी घर में डेंगू का लारवा मिलता है उसे नोटिस दिया जाता है। एक सप्ताह बाद दोबारा से चेक किया जाता है। अगर फिर भी उस घर में लार्वा मिलता है तो उसका चालान भी किया जाता है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिस एरिया में लारवा मिलता है उसे एरिया में फॉग की जा रही है ताकि लार्वा को पूरी तरह से नष्ट किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि डेंगू का लारवा साफ पानी में फैलता है कूलर ,फ्रिज,गमले और घरों की छतों पर पानी न भरने दे और सप्ताह में एक दिन ड्राई डे जरूर मनाए ताकि पूरे घर को साफ किया जा सके ।