रोहतक की महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र सुविधाओं को लेकर प्रबंधन अध्ययन और शोध संस्थान के गेट पर ताला जड़ दिया। साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
गर्मी में बैठकर पढ़ने को मजबूर छात्र
इनसो जिला प्रधान ने कहा कि छात्र पिछले कई दिनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर 10 एसी लगाए हुए हैं, लेकिन किसी की भी फिटिंग नहीं की। बिजली सप्लाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है। बिजली भी चली जाती है। ऐसी गर्मी में छात्र कैसे पढ़ें।
सुविधा देने के नाम पर ली 35 हजार फीस
उन्होंने आरोप लगाया कि डेवलपमेंट फीस के नाम पर 35 हजार रुपए लिए हैं। लेकिन कोई डेवलपमेंट नहीं किया गया। वहीं स्टाफ का भी अभाव है। जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। ऐसे में विद्यार्थी अपनी समस्याओं की मांग कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।