हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में अटेली बाइपास पर एक निजी स्कूल की बस और ट्राले की टक्कर हो गई। जिसमें सवार बच्चों को गंभीर चोटें आई है। सभी को अटेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं एक टीचर को भी गंभीर चोट लगी है। हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल के प्रिंसिपल भी घटनास्थल पर पहुंचे। राजस्थान के बहरोड़ के कठुवास स्थित राठ इंटरनेशनल स्कूल की बस नारनौल से बच्चों और स्टाफ को लेकर सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल के लिए निकली थी। बस जब नेशनल हाईवे नंबर 11 पर अटेली बाइपास के नजदीक पहुंची तो बस की टक्कर एक ट्राले से हो गई।
इस हादसे में स्कूल बस में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चों को चोट पहुंची। हादसे की सूचना बस के चालक व परिचालक ने स्कूल के संचालक व एम्बुलेंस को दी। जिसके बाद एम्बुलेंस द्वारा बच्चों को अटेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं इस हादसे में बस में सवार कई टीचर भी घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। जबकि एक टीचर के गंभीर चोट लगी बताई जा रही है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं निजी स्कूल बस के अटेली में एक्सीडेंट होने की सूचना जब पुलिस प्रशासन और लोगों को पता लगी तो हड़कंप मच गया। मौके पर अनेक लोग पहुंच गए। सरकारी अस्पताल में भी अनेक लोग पहुंचे।