अंबाला के पंजोखरा और मंजी साहिब गुरुद्वारे में नशीले पदार्थ मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब सिख समाज के लोग इक्कठे हुए और उनकी तरफ से मांग की गई कि या तो हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध को तुरंत प्रभाव से हटा देना चाहिए या फिर कमेटी को भंग कर देना चाहिए। यमुनानगर सिख संगत के लोगों ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि के एचएसजीपीसी प्रधान हरियाणा सरकार की कठपुतली बन गया है। वह सरकार और करनाल के सांसद के कहने पर सब कुछ कर रहा है। उसे सिख संगत से कोई मतलब नहीं है। हरियाणा सरकार बैक डोर से जो एंट्री कराना चाहती है वह कर रहा है।

दरअसल आरोप है कि शंभू बॉर्डर पर जो किसान आंदोलन चल रहा है उसमे एक तरफ जो जवान तैनात हैं उन्हें किसानों को रोकने के लिए उन्हें पंजोंखरा साहिब गुरुद्वारे में ठहराया गया है। वहां नशीली सामग्री मिली है जिसको लेकर अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध को इस्तीफा दे देना चाहिए। सिख संगत कुलबीर सिंह का कहना है कि पुलिस के जवान हमारे देश के नागरिक है वह कहीं भी ठहर सकते हैं यह उनका अधिकार है। लेकिन हजूर साहिब के अंदर से तंबाकू और शराब की बोतल मिलना यह कई तरह के सवाल उठाता है।