बिजली कटों से आक्रोश में आए किसान, एक्सईएन कार्यालय के बाहर किया विरोध

सिरसा

हरियाणा के सिरसा के डबवाली में बिजली की कमी के चलते कई गांव के किसानों और ग्रामीणों ने बिजली निगम के कार्यकारी एक्सईएन कार्यालय के बाहर धरना दिया। लोगों का आरोप है कि बिजली के बार-बार कट लगाकर उनको परेशान किया जा रहा है।

बिजली निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाने के बाद भी विभाग इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। किसान बिजली कटौती को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन निगम गहरी नींद में सोया हुआ है। उनका कहना है कि जब तक उन्हें बिजली विभाग के शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं दी जाती तब तक धरना जारी रहेगा। ट्यूबवेल को 8 घंटे की बिजली पर्याप्त उपलब्ध करवाई जाए।

बिजली की आंख मिचौली के चलते झेल रहे अनेकों परेशानी- किसान नेता

किसान नेता गुरप्रेम सिंह देसूजोधा व अन्य किसानों ने बताया कि सिंचाई पानी, घरेलू लाइट ढाणियों में रह रहे लोगों को बिजली की आंख मिचौली के चलते अनेक मुश्किल झेलनी पड़ रही हैं। बिजली निगम द्वारा हर आधे घंटे के अंतराल पर लंबे-लंबे कट लगाए जा रहे हैं। सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली सप्लाई उपलब्ध नहीं हो रही है। रात को गांव में ढाणियों की लाइट में भी काफी लंबे कट लग रहे हैं। पूरी रात जागकर काटनी पड़ रही है।

17 अगस्त को भी सौंपा था ज्ञापन

बिजली कट से परेशान किसानों ने 17 अगस्त को भी धरना प्रदर्शन करते हुए एक्सईएन के नाम कार्यालय के डिप्टी सुपरिटेंडेंट को ज्ञापन सौंपा था। किसानों की मांग थी कि समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए। किसानों ने 22 अगस्त को डबवाली बिजली घर का घेराव का अल्टीमेटम भी दिया था।

25 की जगह विभाग ने खेत में लगाया 10 केवीए का ट्रांसफार्मर

गांव मुन्नावाली के किसान लीलाधर ने नायब तहसीलदार को अपनी शिकायत की एक प्रति दिखाते हुए बताया कि सरकार ने 25 केवीए ट्रांसफार्मर का कनेक्शन पास किया था और उसने पैसे भी भरे थे। विभाग ने उसके खेत में 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया, जो 11 महीने के बाद खराब हो गया है।

लीलाधर ने बताया कि 16 अगस्त को शिकायत की गई थी। एक्सईएन साहब ने एसडीओ को मार्क कर दी, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। किसान की मांग  है कि उसके खेत में खराब ट्रांसफार्मर की जगह नया और 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए।

नायब तहसीलदार ने किसानों को समझा धरना करवाया खत्म

किसान नेता जसवीर सिंह भाटी, मिठ्ठू सिंह कंबोज, गुरप्रेम सिंह देसूजोधा व महिला नेत्री पूनम गोदारा तेजाखेड़ा ने बताया कि बिजली विभाग बार बार बिजली कट लगाकर किसानों को परेशान कर रहा है। आठ घंटे की सप्लाई में भी कई-कई घंटे के अघोषित कट लगा दिए जाते हैं।

उन्होंने मांग की कि अघोषित कट न लगाए जाएं, गांवों में 24 घंटे और ट्यूबवेल के लिए 10 घंटे बिना कट के बिजली दी जाए। नायब तहसीलदार ओमबीर ने किसानों को समझाया कि एक्सईएन और एसडीओ दोनों ही अधिकारी बैठक में सिरसा गए हुए हैं। आपकी मांग उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी। किसानों को समझाने के बाद उन्होंने धरना खत्म किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *