शहरों में विकास कार्यों के लिए नगर दर्शन पोर्टल की हुई शुरुआत, जानिए क्या-क्या कर सकते हैं अपलोड़

सिरसा

सिरसा मे प्रदेश सरकार ने विकास को आधार बनाते हुए दर्शन पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर कोई भी आम व्यक्ति, समाजसेवी शहर की सड़क और पार्क बनाने की मांग का पत्र अपलोड कर सकता हैं। नगर दर्शन पोर्टल पर आई हर मांग के आधार पर ही शहर में विकास के काम करवाएं जाएगें।

जिले में चुनाव न होने के कारण नगर परिषद में न कोई पार्षद है और न ही चेयरमैन है। ऐसे में इन मांगों को मानने और न मानने की पावर सीधे विधायक के पास चली गई है। विधायक से इन मांगो के फाइनल होने के लिए परिषद के अधिकारी विकास कार्यों के एस्टीमेट बना रहे है।

पोर्टल पर आवेदन करते समय फोटो भी अपलोड करना जरुरी

Whatsapp Channel Join

नगर दर्शन पोर्टल पर आवेदन करने वाले व्यक्ति, समाजसेवी या पार्षद को ध्यान रखना होता है कि आवेदनकर्ता मांगपत्र के साथ उस जगह की फोटो को जरुर अपलोड करें। अपलोड की गई फोटो और मांगपत्र के आधार पर ही जेई जगह की जांच करता है और उसी के आधार पर एस्टीमेट बनाता है।

पोर्टल पर मांगपत्र को स्वीकार करने का ये है तरीका

नगर दर्शन पोर्टल पर जब कोई आवेदन डाला जाता है तो वह उस जगह से संबंधित वार्ड के पार्षद के पास जाती है। पार्षद उसे स्वीकार या अस्वीकार कर सकता हैं। पार्सद के पास से स्वीकार होने के बाद मांगपत्र चेयरमैन या मेयर के पास आता है इनके पास मांग को मानने की या ना मानने की पावर होती है।

परिषद में चेयरमैन की स्वीकृति के बाद विधायक के पास जाती है। विधायक आवेदन को फाइनल कर अधिकारियों के पास भेजता है और उसके बाद परिषद के अधिकारी उसका एस्टीमेट बनाते है। नगर दर्शन पोर्टल पर आने वाले आवेदन के आधार पर ही जेई जगह का मुआएना करता है। उसे स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजता हैं। स्वीकृति मिलने के बाद ही कार्य को आगे बढ़ाया जाता है।