Farmers' crops destroyed due to hailstorm

Sonipat : ओलावृष्टि से Farmers की फसल हुई नष्ट, Profit से पड़ा हाथ धोना, प्रति एकड़ पर 3-4 लाख का Loss

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में बागवानी के क्षेत्र में भी ओलावृष्टि से काफी नुकसान में किसानों को हुआ है और ऐसे में जिला बागवानी अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने राई विधानसभा क्षेत्र के खेतों में पहुंचकर जायजा लिया है।

बता दें कि ओलावृष्टि के चलते हुए बेल की सब्जियों के साथ-साथ खरबूजा-तरबूज के पौधे पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। खेत में किसान द्वारा लगाई गई लागत के साथ-साथ पैदावार से होने वाला मुनाफे से भी हाथ धोना पड़ा है। किसान को प्रति एकड़ करीब तीन से चार लाख रुपये नुकसान उठाना पड़ेगा। किसान बड़ा मायूस नजर आ रहा है और जहां किसान ने आधुनिक खेती के तौर पर मल्चिंग व लौटनल विधि के माध्यम से नवंबर में फसल के लिए बिजाई की थी। महीना भर में खरबूजा और तरबूज की पैदावार शुरू होनी थी। हाल में हुई ओलावृष्टि के चलते फसल तैयार होने से पहले ही पूरी तरह से पौधे बर्बाद हो गए हैं।

Screenshot 2534

90 प्रतिशत फसल को नुकसान

किसान ने बताया कि 6 एकड़ में खरबूजा और 1 एकड़ में तरबूज की फसल लिए पौधे लगाए हुए थे। 25 मार्च से के आस-पास से खरबूजे की फसल तैयार होकर बाजार में बिकने के लिए चली जाती है। ओलावृष्टि के चलते अब फसल को पूरा 90 प्रतिशत नुकसान हो गया है। किसान ने बताया कि पिछली बार उन्होंने 3 एकड़ में अपनी खरबूजे की खेती की थी, लेकिन बढ़ती हुई डिमांड के चलते इस बार 6 एकड़ में उन्होंने खरबूजा लगाया, लेकिन ओलावृष्टि ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।

Screenshot 2536

अब खरबूजे की खेती से कोई भी उम्मीद नहीं

किसान का कहना है कि एक एकड़ से पैदावार होने के बाद करीबन 5 से 6 लख रुपए का फायदा मिल जाता था। किसान ने मायूस होकर कहा है कि अब खरबूजे की खेती से कोई भी उम्मीद नहीं है, पौध पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं। सरकार से मांग करते हुए किसानों ने कहा कि सरकार की तरफ से सब्जियों की गिरदावरी करवा कर मुआवजा दिया जाए।

Screenshot 2537

Screenshot 2533