गोहाना में लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। एक प्रॉपर्टी डीलर की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर 1 करोड़ 5 लाख रुपए लूट हुई है। जमीन का सौदा करने के लिए पीड़ित रेलवे स्टेशन के पास रकम लेकर पहुंचा था। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गोहाना के गांव कथूरा के रहने वाले राकेश ने बताया कि वह प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त का काम करता है। राजकरण उर्फ रजवा निवासी गांधी नगर गोहाना उसका विश्वास पात्र आदमी है। वह फार्म हाउस पर भी काम करता था। वर्ष 2020 से उसके संपर्क में था, रजवा का उसके घर पर आना-जाना था। रजवा ने गोहाना में एक-दो प्लाट का सौदा भी उसको दिलवाया था।
पीड़ित राकेश ने पुलिस को बताया कि जून महीने में रजवा ने बरोदा गांव गोहाना रोड पर 10 एकड़ जमीन बिकाऊ की बात कही। रजवा ने खुद को 10 एकड़ जमीन के मालिक नजदीक होना बताया और जानकारी दी कि जमीन मालिक चुपके से 10 किले बेचकर विदेश जाना चाहता है। इस बारे में किसी को जिक्र नहीं करना है। 15 जून को रजवा ने अपने फोन पर उससे बात करवाई और बताया यह पार्टी देशराज के नाम से है। 16 जून को रजवा उसके पास आया और उससे कहा कि वह दिल्ली में पार्टी से मिलवाएगा।
दिल्ली से गोहाना ले आया वापिस, पार्टी नहीं मिली
राकेश के अनुसार वे दिल्ली के लिए चल पडे। झाडोदा पहुंचे तो करीब 10-11 बजे रजवा के फोन पर फोन आया और कहा कि पार्टी उसके घर पर बैठी है। इसके बाद दिल्ली से वापस गोहाना ले आया, लेकिन घर पर पार्टी नहीं मिली। इसके बाद 25 जुलाई को रजवा ने उसको 30 लाख रुपए पार्टी को देने के लिए दे दे। इसके बाद उसने 30 लाख रुपए दे दिए। 8 अगस्त को जमीन के सौदे के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपए और देने थे।
पैसों की पूछकर लगा दी कनपटी पर पिस्तौल
राकेश ने बताया कि बीती रात को वह 1 करोड़ 5 लाख रुपए लेकर अपनी गाडी में रेलवे स्टेशन गोहाना की पलेटी पर आया। रजवा को फोन करके मौके पर बुलाया। इसके बाद रजवा उसके पास आया और गाडी में अगली सीट पर बैठ गया। उसने पूछा कि रुपए लाए या नहीं। उसने बताया कि रुपए गाड़ी की पिछली सीट पर रखे हैं। आरोप है कि इसके बाद रजवा ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। उसी समय 2 युवक पीछे की सीट पर गाड़ी में बैठ गए।
मैं तेरे को बनाता हूं प्रॉपर्टी डीलर
आरोप है कि दोनों आरोपियों में से एक रजवा का भाई बबला था। उसने पीड़ित को पीछे से जोर से थप्पड़ मारकर कहा कि मैं तेरे को प्रॉपर्टी डीलर बनाता हूं और यह कह कर रिवाल्वर निकाल लिया। दो लड़के 1 करोड़ 5 लाख रुपए वाला प्लास्टिक का कट्टा उठा कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस दौरान रजवा उसकी तरफ रिवाल्वर ताने रहा। वह अपना होश-हवाश खो बैठा। गाडी के शीशों पर काले रंग की जाली लगी हुई थी, इसलिए बाहर नहीं देख पाया। उसने पुलिस से अपील की कि रजवा व अन्य पर कार्रवाई करते हुए उसके 1 करोड़ 35 लाख रुपए दिलवाएं। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है