Farmers are not desisting from setting fire to crop residues in Gohana

Gohana में फसल अवशेषों में आगजनी करने से किसान नहीं आ रहे बाज, इतने मामले आ चुके सामने

सोनीपत

हरियाणा के सोनीपत के Gohana में फसल अवशेषों में आगजनी करने से किसान बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन फसल अवशेष जलाने के मामले सामने आ रहे हैं। अभी तक गोहाना में फसल अवशेषों में आगजनी करने के 58 मामले सामने आ चुके है। जब की पिछले साल कुल 63 मामले सामने आये थे अधिकारी ऐसे किसानों पर नकेल कसने के लिए सैटेलाइट से नजर रखी रही है और साथ में गांव लेवल पर अधिकारियो व पटवारियों की ड्यूटी लगाई है जो गांव-गांव जाकर किसानो को समझाने का काम करेंगे ताकि किसान अपने खेतो में आग न लगाए।

गोहाना कृषि विभाग के एसडीओ राजेंद्र मेहरा ने बताया किसानो को फसल अवशेष को किसान न जलाये इसके लिए किसानो को जागरूक भी किया जा रहा है लेकिन इस बार पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा मामले सामने आ रहे है। पिछले फसल अवशेषों में आगजनी करने के कुल 63 मामले सामने आये थे लेकिन इस साल अभी तक 58 मामले सामने आ चुके है। कृषि विभाग के अधिकारियो ने मिडिया के माध्यम से किसानो से भी अपील की है किसान अपने खेतो में आग न लगाए ताकि उनके खेतो में उर्वक शक्ति कम न हो किसानो को जब इस बारे में बात की जा रही है तो किसान बता रहे है उन्होंने अपने खेतो में आग नहीं लगाई अज्ञात कारणों के चलते आग लगी है क्युकी एक साथ पर एक खेत में न आग लगाकर एक साथ कई किसानो के खेतो में आग लग जाती है जिस से ये अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है की किस किसान ने अपने खेत में आग लगाई है अगर कोई किसान अपने खेतो में आग लगता मिलता है तो उस किसान पर जुर्माने के साथ साथ मामला दर्ज भी किया जा सकता है

अन्य खबरें