Sonipat में बदमाशों की हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सोनीपत में देर रात शादीपुर में कार सवार तीन युवको पर फायरिंग की गई है और बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाश स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे थे।
बता दें कि लड़ाई झगड़े के पुराने मामले को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। मौके पर पहुंचे एसीपी बेनीवाल का कहना है कि मामले को लेकर जांच कर रहे हैं और जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। मौके पर पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया और वहां पर गोलियों के खोल भी मिले हैं। बदमाश इस फायरिंग के जरिए पुराने झगड़े के मामले को रफा-दफा करवाने का दबाव बना रहे हैं।
