Indefinite strike continues in DCRUST

DCRUST में 13वें दिन भी Indefinite Strike जारी, मांगों पर अड़ी यूनियन, बारिश में भी डटे रहे शिक्षक

सोनीपत

Sonipat : दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(Deenbandhu Chhotu Ram University) में कुलपति के तानाशाही रवैये व गलत नीतियां के खिलाफ शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारियों व शोधार्थियों का अनिश्चितकालीन धरना(Indefinite Strike) 13वें दिन भी जारी रहा। वहीं बारिश होने पर भी सभी शिक्षक व अन्य अपनी मांगों को लेकर डटे रहे।

धरने की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की शिक्षक यूनियन(DCRUTA) के प्रधान डॉ. सुरेंद्र दहिया ने की। इस अवसर पर गैर शिक्षक कर्मचारी यूनियन के प्रधान आनंद राणा ने अपने विचार रखे। राणा ने बताया कि कुलपति धरना दे रहे शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारियों व शोधार्थियों की मांगों की सुनवाई नहीं कर रहे, मजबूरन यह धरने का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। कुलपति अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं। जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह धरना जारी रहेगा।

Indefinite strike continues in DCRUST - 2

विश्वविद्यालय के किसी भी कार्य में अगर कोई बाधा उत्पन्न होती है, तो उसकी सारी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। धरनास्थल पर डॉ. मनोज दुहन, डॉ. मंजू, डॉ. राजेश्वर दास, डॉ. मनीष सैनी, डॉ. अनिल सोहल, डॉ. बीरेन्द्र हुड्डा, सुरेश कुमार, प्रवेश त्यागी, राज सिंह, रजनीश, सतीश,अमित, रंजीत, सरोज, कांता, किरण आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join

Indefinite strike continues in DCRUST - 3

अन्य खबरें