राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना: यात्रियों में फैली दहशत, सोनीपत स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन

सोनीपत

देश की राजधानी दिल्ली से जम्मू जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जल्दबाजी में ट्रेन को सोनीपत में रोककर तलाशी की गई। सूचना मिलते ही सोनीपत स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। स्टेशन को जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के जवानों ने अपने घेरे में ले लिया।

आधी रात तक गाड़ी सोनीपत स्टेशन में ही खड़ी रही। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी देर रात ही मौके पर बुलाकर सभी बोगियों को चैक किया गया। जिसके बाद बम की सूचना अफवाह निकली। रात को करीब 2:00 बजे ट्रेन को एक बार फिर जम्मू के लिए रवाना कर दिया गया।

बिना स्टौपेज के रोकी गई ट्रेन

दिल्ली से रात 9:20 बजे राजधानी एक्सप्रेस (12425) जम्मू तवी के लिए रवाना होती है।  कल रात को भी यह अपने तय समय पर रवाना हुई। अभी यह ट्रेन सोनीपत भी नहीं पहुंची थी कंट्रोल रूम में सूचना पहुंच गई कि ट्रेन में बम रखा है।

रेलवे अधिकारियों और पुलिस में इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में ट्रेन को रात को 9:40 बजे सोनीपत रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। हालांकि सोनीपत में राजधानी एक्सप्रेस का स्टौपेज नहीं है।

जानिए क्या कहा आरपीएफ थाना प्रभारी ने

इस मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ थाना प्रभारी युद्धविर सिंह ने बताया कि दिल्ली पीसीआर को एक सूचना मिली थी कि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखा गया है। जिसके बाद उन्होंने यह सूचना हमें दी और हमने इस ट्रेन को यहां पर रुकवाया और बम निरोधक दस्ता ने पूरी जांच पड़ताल की लेकिन ट्रैन में कोई बम नही मिला, यह सूचना अफवाह निकली।