बदमाशों के हौसले बुलंद, टोलकर्मी ने मांगे पैसे, तो 5 कर्मियों की 3 बार की धुनाई

सोनीपत

सोनीपत में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आने लगे है कि अपनी गाडी को ले जाते हुए बदमाश टोल भी देना जरूरी नहीं समझते और अगर किसी ने टोल पर टैक्स मांगने का प्रयास किया, तो उसकी धुनाई भी अवश्य की जाएगी, ताकि कोई दोबारा टैक्स मांगने का प्रयास न कर सकें।

ऐसा ही माजरा स्वतंत्रता दिवस के दिन मुरथल भिगान टोल पर उस समय देखने को मिला जब कुछ युवकों द्वारा टोल से अपनी गाडी को निकालने के दौरान टोल कर्मी ने पैसे की मांग कर दी। इस दौरान गाडी में सवार युवकों ने टोलकर्मी की गाडी से बाहर निकलकर धुनाई कर दी और हाथो में लाठी-डंडे लेकर टोल कर्मियों के पीछे पड़ गए। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

टोल मैनेजर ने लगाया आरोप

Whatsapp Channel Join

वहीं टोल मैनेजर ने आरोप लगाते हुए कहा कि डोली गांव सनफेडा ने टोल फीस देने से मना किया, टोल फीस मांगने पर कर्मचारी के साथ मारपीट की। उन्होंने प्रवीण उर्फ हजारी पर भी मारपीट का आरोप लगाया। प्रवीण पर पहले भी मारपीट के आरोप लगे है।

5 कर्मचारियों के साथ की मारपीट

मैनेजर ने बताया कि टोल न देने की कहासुनी के बाद भी गाड़ी में भरकर करीब 20-25 युवक आए और करीब 3 बार कर्मचारियों पर अटैक किया और 5 कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की जांच करते हुए छानबीन की जा रही है। वहीं पीड़ित कर्मियों का नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया।