पटवारी और पडोसी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, आभूषण व नकदी लेकर हुए फरार

सोनीपत

गोहाना में चोरों ने पटवारी और कारोबारी पड़ोसी के घर को निशाना बनाया है। घर से चोर लाखों के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस टीम चोरों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। लेकिन अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला है।

क्या है मामला

शहर थाना क्षेत्र के गोहाना रोड स्थित मयूर विहार में सिंचाई विभाग में कार्यरत पटवारी और उसके पड़ोसी के घर से लाखों रुपये की नकदी व जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने पटवारी और उसके परिवार के सदस्यों को घर में रोक दिया। उसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

Whatsapp Channel Join

पटवारी ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। उसके बाद पुलिस ने बाहर से दरवाजा खोला। पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाल रही है। ताकि कोई सुराग हाथ लग सके।

क्या-क्या हुआ चोरी

सामान देखने पर पता लगा कि उनके घर से नकदी और आभूषण चोरी किए गए थे। जांच करने पर घर से सोने की 15 अंगूठी, मंगलसूत्र, चार चेन, दस कानों की बालियां, तीन किलो चांदी के जेवर, 10 चांदी के सिक्के, तीन चांदी के नोट और एक लाख रुपये की नकदी गायब मिली।

उनके पड़ोसी कारोबारी कृष्ण के घर में चोरी की वारदात हुई है। पता लगा कि चोर वहां से करीब दो लाख रुपये और आभूषण ले गए है। सूचना के बाद शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया। टीम ने जरूरी नमूने एकत्रित किए। पुलिस ने इस संबंध में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।