गिरफ्तार

Haryana में 3.377 किलो चरस के साथ दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार..

सोनीपत

Haryana राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएनसीबी) की रोहतक यूनिट ने सोनीपत के गांव खानपुर कलां से मादक पदार्थ तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3.377 किलो चरस बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान नरेश उर्फ गुदड़ी, गांव खानपुर कलां निवासी और अनिल, भिवानी जिले के बवानी खेड़ा हाल दिल्ली के नजफगढ़ निवासी के रूप में हुई है।

रोहतक के एचएनसीबी यूनिट के प्रभारी सुखपाल ने बताया कि एएसआई संदीप की टीम गोहाना-गन्नौर मार्ग पर गांव गामड़ी के निकट मौजूद थी, जब उन्हें सूचना मिली कि नरेश उर्फ गुदड़ी बाइक पर मादक पदार्थ लेकर गांव खानपुर के नजफगढ़ निवासी अनिल को देने जा रहा है।

पुलिस ने गांव खानपुर कलां स्थित ईंट भट्ठे के पास पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान नरेश के पास से 3.377 किलो चरस बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर सुखपाल ने जनता से अपील की है कि नशे की बिक्री, खपत या तस्करी के बारे में जानकारी देने के लिए एनसीबी के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर संपर्क करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें