Patwari's strike resumed

Sonipat : पटवारियों का धरना फिर शुरू, 3 दिन और बढ़ाई हड़ताल, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत में द रेवेन्यू पटवार कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले पटवारी और कानूनगो ने एक बार फिर अपनी हड़ताल को 3 दिन के लिए बढ़ाई है और ऐलान किया है कि इन तीन दिनों में सरकार ने कोई बातचीत के लिए पहल नहीं की तो अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल करेंगे। हड़ताल पर बैठे पटवारी और कानूनगो ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया हैं।

बता दें कि पटवारियों और कानूनगों की मांगें है कि 2016 का पे ग्रेड लागू किया जाए। नायब तहसीलदार की प्रमोशन के लिए एग्जाम करवाने की मांग है। पटवारी के खाली पदों को भरने की मांग भी कर रहे हैं। वहीं पटवारी और कानूनगो की हड़ताल से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान ने बताया कि पिछले दिनों तीन दिन का सांकेतिक धरना पटवारी द्वारा दिया गया था, लेकिन 3 दिनों के दौरान सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की गई और एक बार फिर 3 दिन की हड़ताल बढ़ाई गई है।

Screenshot 1657

इन तीन दिनों के दौरान अगर फिर भी सरकार बातचीत के लिए आगे नहीं आती तो पूरे हरियाणा बरका पटवारी और कानून को अनिश्चितकाल हड़ताल पर चला जाएगा। बुधवार तक इंतजार की बात पटवारी संगठन के प्रधान ने कही है और इसके बावजूद अगर सरकार कोई फैसला नहीं लेते तो आगामी रणनीति तय की जाएगी।

Whatsapp Channel Join