WhatsApp Image 2025 07 27 at 12.03.37

हरियाणा CET 2025: दिव्यांग अभ्यर्थियों को घर से केंद्र तक पिक-अप सेवा, व्हीलचेयर, गाइड सुविधा और विशेष व्यवस्था

हरियाणा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के अंतिम चरण में प्रदेश भर में दिव्यांग (PwBD) अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

रोहतक जिले में जिला प्रशासन द्वारा लगभग 950 दिव्यांग अभ्यर्थियों को उनके घरों से परीक्षा केंद्र तक लाने और वापिस छोड़ने की विशेष पिक-अप और ड्रॉप सुविधा प्रदान की गई। व्हीलचेयर की सुविधा और केंद्र पर अलग से हेल्प डेस्क भी उपलब्ध कराई गई थी, ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित सहायता दी जा सके।

इसी प्रकार, पंचकूला जिले में दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए। इन्हें न सिर्फ केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाया गया, बल्कि परीक्षा केंद्र में गाइड सुविधा भी दी गई। परीक्षा स्थल पर इन अभ्यर्थियों की हर स्तर पर सहायता के लिए वालंटियर्स की तैनाती रही।

Whatsapp Channel Join

दूसरी ओर, जींद जिले के एक परीक्षा केंद्र (मोटिलाल नेहरू स्कूल) में बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण प्रणाली में तकनीकी खराबी आने के कारण लगभग 150–200 अभ्यर्थियों को प्रवेश में बाधा आई। अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए संबंधित परीक्षार्थियों से घोषणा पत्र भरवाकर उन्हें परीक्षा में शामिल करवाया और इस तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी CET आयोग को भेज दी गई।

प्रदेशभर में दिव्यांग छात्रों की सुविधा हेतु परीक्षा से पहले हेल्पलाइन नंबर, हेल्प डेस्क, और नि:शुल्क परिवहन सेवा की घोषणा की गई थी। इन सेवाओं का लाभ हजारों छात्रों ने उठाया, जिनमें ऐसे भी अभ्यर्थी शामिल रहे जो अपने साथ परिजन को लेकर परीक्षा देने पहुंचे। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि एक अभ्यर्थी के साथ एक सहायक को भी नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी जाए।

CET परीक्षा के दौरान राज्य सरकार ने निर्देश जारी किए कि ऐसे परीक्षार्थी जो अतिरिक्त समय, सिक्राइब या अन्य सहायता के पात्र हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र पर मूल विकलांगता प्रमाणपत्र दिखाना अनिवार्य होगा। यह निर्देश पारदर्शिता सुनिश्चित करने और सटीक लाभार्थियों को सुविधा देने के उद्देश्य से लागू किया गया है।

प्रशासन और रोडवेज विभाग की समन्वित तैयारी के चलते दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान न सिर्फ समय पर पहुंचने की सुविधा मिली बल्कि सम्मानजनक अनुभव भी प्राप्त हुआ। परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने सरकार तथा प्रशासन द्वारा की गई इन व्यवस्थाओं की सराहना की।