हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के काफिले में चल रही दमकल विभाग की गाड़ी अंबाला क्षेत्र में साहा-नारायणगढ़ रोड पर साहा के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि दमकल विभाग की गाड़ी सबसे पीछे चलने के कारण काफिला प्रभावित नहीं हुआ। हादसे में फायरमैन और ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों कर्मचारियों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। फायरमैन का कान कटकर अलग होने व शरीर पर जगह-जगह चोटें लगने के कारण चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। बता दें कि फायरमैन के कटे कान के हिस्से को अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने उसे बर्फ के पैकेट में बांधकर पीजीआई भेज दिया, ताकि ऑपरेशन कर कान को दोबारा से जोड़ा जा सके।
जानकारी अनुसार हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के काफिले में चल रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी अंबाला में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा साहा-नारायणगढ़ रोड पर हुआ। जिसमें फायर विभाग के गांव धमौली माजरी निवासी फायरमैन विक्रमजीत बक्शी और गांव मंगलई निवासी फायर ऑपरेटर नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से विक्रमजीत की गंभीर हाल को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया।
फायर स्टेशन अधिकारी रामकरण ने बताया कि गर्वनर का काफिला करनाल से पंचकूला जा रहा था। अंबाला कैंट स्टेशन की गाड़ी दीनारपुर से काफिले संग जुड़ी थी। जैसे ही साहा के पास पहुंचे तो हादसा हो गया। उधर फायर ऑपरेटर नरेंद्र कुमार के भी सिर व शरीर में कई जगह चोटें लगने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में दाखिल कर लिया। सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी अस्पताल पहुंचे।
इस संबंधम में साहा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश का कहना है कि हरियाणा के राज्यपाल के काफिले की क्रॉसिंग थी। दमकल विभाग की गाड़ी सबसे पीछे थी, इसलिए काफिला प्रभावित नहीं हुआ। गाड़ी पलटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।