ठगी

गूगल से लिया नंबर, फिर साइबर ठगी का शिकार हुए नसीरुद्दीन शाह के भाई, छह बार खाते से निकले पैसे

हरियाणा गुरुग्राम

गुरुग्राम में रहने वाले पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह के साथ 93,980 रुपए की साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। वे अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बड़े भाई हैं।

दरअसल, उन्होंने उत्तराखंड के मसूरी में होटल बुकिंग एप से आवास बुक किया था, जिसके तहत बुकिंग डॉट कॉम को उन्हें 9,398 रुपए टैक्स के रूप में रिफंड देना था। रिफंड क्लेम करने के लिए उन्होंने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया, जहां उन्हें  एक नंबर मिला।

1 मार्च को जब उन्होंने इस नंबर पर संपर्क किया, तो दूसरी तरफ से यूपीआई के जरिए राशि जमा करने को कहा गया। पहली बार उन्होंने 9,398.28 रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बुकिंग एप पर कोई पुष्टि नहीं मिली। जब उन्होंने दोबारा कॉल किया, तो ठग ने फिर से पैसे ट्रांसफर करने का दबाव डाला।

Whatsapp Channel Join

ठग के झांसे में आकर उन्होंने अपने एक्सिस बैंक खाते से 6 बार ट्रांजैक्शन किए, जिससे कुल 93,980 रुपए निकल गए। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

जमीरुद्दीन शाह ने गुरुग्राम साइबर थाना वेस्ट में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही ठगों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।

अन्य खबरें