हिसार

Hisar में 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, 1 बजे तक 38.34% वोटिंग

विधानसभा चुनाव हरियाणा हिसार

Hisar जिले की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है। दोपहर 1 बजे तक जिले में कुल 38.34 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे कम मतदान आदमपुर में 35 प्रतिशत और सबसे अधिक नलवा में 41.7 प्रतिशत दर्ज किया गया है। निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल ने ITI बूथ पर मतदान किया। वहीं कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर मंडी में अपने उम्मीदवार बेटे भव्य के साथ वोट डाला। कुमार सैलजा ने अर्बन एस्टेट में मतदान किया।

हिसार के खांडा खेड़ी गांव में पूर्व वित्त मंत्री और नारनौंद से भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु तथा कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थक आपस में भिड़ गए। यह झगड़ा बोगस वोटिंग के आरोपों को लेकर हुआ, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया।

जिले में कुल 13 लाख 64 हजार 170 मतदाता हैं। जिसमें से 6 लाख 39 हजार 260 महिलाएं और 7 लाख 24 हजार 898 पुरुष है। यहां पर कुल 1,333 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 219 स्थानों पर 496 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं। 7 विधानसभा सीटों पर कुल 89 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

अन्य खबरें..