हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला रणजीत चौटाला ने कहा कि इनेलो को तो जजपा ने ही खत्म कर दिया है और जेजेपी की अगली परीक्षा राजस्थान में होनी है। मंत्री रणजीत चौटाला यमुनानगर में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने जजपा और इनेलो को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की जेलों में सुधार और कैबिनेट में फेरबदल को लेकर भी बात कही।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने कई मुद्दों पर चर्चा की और अपनी राय रखी। जननायक जनता पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल की मौजूदा स्थिति को लेकर रणजीत चौटाला ने कहा कि जब पार्टी का बंटवारा हुआ तो इनेलो का जनाधार तभी खत्म हो गया था। इनेलो का जो कुछ था वह जजपा लेकर चली गई। अब इनेलो पार्टी केवल बातें करने तक ही सीमित रह गई है, लेकिन जजपा राजस्थान में चुनाव लड़ रही है। जजपा की किस्मत का फैसला राजस्थान की जनता करेगी। अब राजस्थान की जनता ही तय करेगी कि जजपा कहां स्टैंड करती है।
कैबिनेट से छुट्टी वाले सवाल पर उखड़े रणजीत चौटाला
हरियाणा कैबिनेट में फेरबदल और उनकी कैबिनेट से छुट्टी वाले सवाल पर मंत्री रणजीत चौटाला उखड़ गए। उन्होंने कहा कि यह आप तय नहीं करेंगे कि कैबिनेट में कौन होगा और कौन नहीं। मीडिया 4 साल से यही सवाल उठाती रही है, लेकिन आज भी मैं कैबिनेट का हिस्सा हूं। यह मुख्यमंत्री तय करेंगे कि किस फेरबदल को रखना है किसे नहीं। अगर कुछ बदलाव आएगा तो वह राजभवन से आ जाएगा।
हरियाणा की जेलों में सुरंग खोदने जैसी खबरें नहीं
हरियाणा की जेलों में मोबाइल मिलने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि अकसर अखबारों में पढ़ते हैं कि इस जेल में सुरंग खोदी गई है और कैदी इनकाउंटर करके भाग गया है, लेकिन आप हरियाणा में इस तरह की खबरें नहीं सुनते। हालांकि कई बार रात के अंधेरे में मोबाइल जेल की दीवार से ऊपर फेंक दिए जाते हैं। उसको लेकर भी हम गंभीर हैं। अगर कोई इस तरह के मामले में पकड़ा जाता है तो हम उस पर कार्रवाई करते हैं।