- रेवाड़ी में 9वीं मंजिल से गिरने से महिला की मौत
- महिला अपने फ्लैट की बालकनी में कपड़े धो रही थी
- पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपा
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक दुखद हादसा हुआ, जहां 9वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी में कपड़े धो रही महिला का पैर फिसलने से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुई। मृतका प्रियंका, जो धारूहेड़ा की विपुल गार्डन निवासी थी, अपने फ्लैट में कपड़े धो रही थी। हादसे के समय उसका पति नरेश मोहन भी घर पर मौजूद था।
दोनों पति-पत्नी रक्षाबंधन के अवसर पर घर आने वाले भाई का इंतजार कर रहे थे। कपड़े धोकर जब प्रियंका उठ रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। हादसे की गंभीरता को देखते हुए परिजन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
अलीगढ़ निवासी मनीष, जो मृतका का भाई था, ने बताया कि उसने सुबह करीब 8 बजे बहन से बात की थी और रक्षाबंधन के लिए रेवाड़ी आ रहा था। लेकिन जैसे ही वह करीब 11 बजे बिल्डिंग पहुंचा, उसने अपने सामने बहन का शव देखा।
प्रियंका की शादी 5 साल पहले नरेश मोहन से हुई थी और अभी उनके कोई बच्चे नहीं थे। परिजन ने बताया कि दोनों के बीच कोई अनबन नहीं थी।
धारूहेड़ा थाना के जांच अधिकारी ASI विपिन ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर हादसे को दुर्घटना माना गया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।