SRM University,

SRM विश्वविद्यालय में सस्टेनेबिलिटी पर कार्यशाला का आयोजन, कैंपस को ‘नेट जीरो’ बनाने का संकल्प

हरियाणा सोनीपत

SRM विश्वविद्यालय, दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत में 31 जनवरी 2025 को सस्टेनेबिलिटी, उत्पादकता और जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में व्यावहारिक समाधान तलाशने पर जोर दिया गया।

प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग की प्रोफेसर रेनू चौधरी ने स्वागत भाषण दिया। कुलपति प्रो. परमजीत एस. जसवाल और रजिस्ट्रार एवं डीन एकेडमिक्स प्रो. वी. सैमुअल राज ने दर्शकों को संबोधित कर विषय की गंभीरता पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता, आईपीएल फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार और तमिलनाडु सरकार के पूर्व मुख्य सचिव, डॉ. राजीव रंजन (आईएएस, सेवानिवृत्त) ने बताया कि सस्टेनेबिलिटी के नवीन दृष्टिकोण कैसे कॉर्पोरेट, कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ा सकते हैं। उन्होंने सरकार की राष्ट्रीय अनुकूलन कोष, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत, और राष्ट्रीय बायोगैस व खाद प्रबंधन कार्यक्रम (NBMMP) जैसी जलवायु अनुकूलन पहलों पर भी विस्तार से चर्चा की।

इस कार्यशाला में SRM विश्वविद्यालय ने अपने कैंपस को ‘नेट ज़ीरो’ बनाने का संकल्प लिया। यानी, कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए विशेष पहल की जाएंगी।

कार्यशाला का संचालन प्रबंधन एवं वाणिज्य की सहायक प्रोफेसर आकांक्षा दहिया ने किया, जबकि बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष प्रो. अंजलि प्रियदर्शिनी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यशाला ने दर्शकों को जलवायु परिवर्तन और सस्टेनेबिलिटी को अपनाने की प्रेरणा दी।

अन्य खबरें