Former MLA arrested and taken away by ED

Yamunanagar : पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर साथ ले गई ईडी, 2 नई एफआईआर दर्ज, विदेशी हथियारों की टेक्निकल एक्सपर्ट्स करेंगे जांच

बड़ी ख़बर यमुनानगर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने गिरफ्तार किया है और उनके घर से 5 करोड़ कैश, गोल्ड बिस्किट और 5 अवैध विदेशी राइफलें मिलीं हैं। इसके परिणामस्वरूप उनके खिलाफ यमुनानगर में 2 केस दर्ज किए गए हैं। दिलबाग सिंह खनन कारोबार से जुड़े हैं, उनके घर पर 5 दिनों तक रेड चली।

बता दें कि ईडी ने इनेलो नेता को गिरफ्तार किया है, लेकिन इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है या फिर वे हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए ले जाए गए हैं। इससे पहले ईडी टीम के कुछ सदस्यों ने लौटने की रिपोर्ट की थी, लेकिन इनेलो नेता की गिरफ्तारी या पूछताछ की पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी अनुसार यमुनानगर की एएसपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि विदेशी राइफल और विदेशी शराब के बरामद होने पर दिलबाग सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के तहत 2 नई एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके बाद उनके घर से मिले विदेशी हथियारों की जांच टेक्निकल एक्सपर्ट्स द्वारा की जाएगी।

2 ऑफिसों सहित कलेसर फार्म हाउस पर की जांच

Whatsapp Channel Join

बता दें कि दिलबाग सिंह पूर्व विधायक हैं और हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला के समधी हैं। उन्होंने 2009 और 2014 में यमुनानगर सीट से चुनाव जीता था एवं इनेलो से 2 बार विधायक रह चुके हैं। दिलबाग के खनन से जुड़े होने के कारण उनके घर पर लगातार 5 दिनों तक रेड चली थी। ईडी ने दिलबाग सिंह के महाराणा प्रताप चौक के पास ऑफिस, सेक्टर-18 में खनन एजेंसी के ऑफिस और कलेसर में फार्म हाउस पर जांच की। इनके संबंधितों के घरों पर भी रेड चली।

विदेश तक फैला हुआ है कारोबार

दिलबाग के खनन माफिया हाजी इकबाल से लिंक होने के कारण उनका नाम बड़े खनन क्षेत्र में उच्च प्रतिष्ठा वाला बना हुआ है। इस इलाके में तीन राज्यों के माइनिंग कारोबार से जुड़े लोगों की रुचि है, क्योंकि यह यमुना नदी के किनारे स्थित है और माइनिंग के लिए उच्च प्रसार है। दिलबाग सिंह का खनन कारोबार विदेश तक फैला हुआ है।