हरियाणा के यमुनानगर शहर में लगते सहारनपुर-कुरुक्षेत्र स्टेट हाईवे पर चल रहे सीवर लाइन के निर्माण के बीच भारी व हल्के वाहनों की आवाजाही जारी है जो जोड़ियों से लेकर विश्वकर्मा चौक तक 2.18 किलोमीटर है। इस निर्माण के चलते सुबह से लेकर शाम तक सभी वाहन खुदाई से हुए गड्ढों में रोज धंस व पलट रहे हैं। हालांकि अभी तक इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, पर अगर सड़क के बीच-बीच में स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाई गई तो हादसा बढ़ सकता है।
दुकानदारों को खुद करना पड़ रहा है पानी का छिड़काव
मार्ग पर बनी दुकानों के मालिकों का कहना है कि सड़क व सीवर लाइन का निर्माण बहुत धीमी गति से चल रहा है। जिसके बाद उनका धंधा बहुत कम हो गया है वहीं सुबह से शाम तक उड़ रही धूल से दुकानदारों का दम भी घुट रहा है। इसके अलावा वहां पर पीडब्ल्यूडी व जनस्वास्थ्य एवं जलापूर्ति अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा पानी का छिड़काव भी नहीं कराया जा रहा है जिससे परेशान होकर वे मजबूरन खुद ही सड़क पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं। बता दें कि जोड़ियों से विश्वकर्मा चौक तक पीडब्ल्यूडी 7.43 करोड़ रुपये की लागत में सीसी रोड़ और 2.50 करोड़ रुपये में जनस्वास्थ्य व जलापूर्ति अभियांत्रिकी विभाग सीवर लाइन डालने का काम कर रहा है।
छोटे वाहनों के साथ-साथ हो रही है भारी वाहनों की भी आवाजाही
सीवर लाइन के काम में भारी मशीनें खुदाई के लिए व अन्य कार्यों में लगी हैं। बता दें कि जब काम शुरू हुआ था तब यहां से भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने की बात की गई थी, लेकिन फिर भी निर्माण कार्यों के बीच छोटे वाहनों के साथ-साथ भारी वाहनों की भी आवाजाही हो रही है।
वहीं रोडवेज की बसों से लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व ट्रक बिना किसी रोक टोक रास्ते से आ-जा रहे हैं, जबकि ऐसी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है क्योंकि जगह-जगह खुदाई होने की वजह से रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और कई जगह रास्ता धंसा हुआ है या उस पर मलबा पड़ा है।
उनका कहना है कि यहां पर कोई संकेतक भी नहीं लगे हैं ऐसे में ये डर बना रहता है कि रात के समय लापरवाही की वजह से किसी वाहन की टकर लगने से कोई दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए। रास्ते में वाहनों के आने-जाने की वजह से धूल उड़ रही हैं, वहीं कई जगह कीचड़ हैं ऐसे में इस रास्ते से वाहनों की आवाजाही किसी भी हाल में सुरक्षित नहीं है।
निर्माण कार्य से हो रहा धंधा चौपट
दुकानों के आगे सीवर व रोड निर्माण के चलते दुकानदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि ऐसे मार्ग को देखकर दिन में एक भी ग्राहक दुकान पर नहीं आता, इससे उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है। दुकानदार नाथूराम, नरेश कुमार, पंकज, हेमंत ने कहा कि उनकी दुकानों के आगे खुदाई का काम चल रहा है ऐसे में भारी सहित हल्के वाहनों की आवाजाही से सुबह से शाम धूल रहती है जिससे दुकानों में बैठे-बैठे दम घुटता है।
इससे राहत पाने के लिए उनको दिनभर पानी का छिड़काव करना पड़ता है। उनकी मांग है कि पूरे रोड पर एक साथ खुदाई करने की बजाय टुकड़ों में बांटकर काम किया जाए। एक हिस्से में काम पूरा होने के बाद ही दूसरे हिस्से का काम शुरु किया जाए। इसके साथ ही पानी का छिड़काव भी किया जाए और जल्द से जल्द इस निर्माण कार्य को पूरा कराया जाए नहीं तो आगे आने वाले त्योहारी सीजन में व्यापार खत्म होने की आशंका जताई जा रही है।
नगर-निगम के मेयर मदन चौहान का कहना है कि वे स्वयं इस निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे और इस दौरान उनको जो भी कमी दिखाई देगी, उसके लिए वो संबंधित विभागों के अफसरों को दिशा निर्देश देंगे। उनका दावा है कि लोगों को किसी हाल में परेशानी नहीं होने दी जाएगी।