कपाल मोचन मेले का आज चौथा दिन है। श्रद्धालु आज टूटकर इस मेले में पहुंचे हैं। मेले में पैर रखने तक की जगह नहीं है। लेकिन इस मेले में एक ऐसी भी जगह है जहां पर लोग मन्नत मांगने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे हैं।
यमुनानगर जिले के बिलासपुर में लगने वाला कपाल मोचन मेला अपने शबाब पर है। आज मेले में रिकॉर्डतोड़ भीड़ देखने को मिल रही है। सर्वरों के आसपास श्रद्धालु जमा है। सड़क पर श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है। लेकिन इस मेले में एक खास जगह भी है। सूरजकुंड सरोवर के पास एक पौराणिक बेरी का पेड़ है। इस बेरी के पेड़ की मान्यता यह है कि जो भी लोग इस बेरी पर धागा बांधता है उसकी मन्नत पूरी होती है।
देश भर के कोने-कोने से लोग अपनी मन्नत पूरी करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। लोगों की भीड़ इतनी है कि लाइन में लगकर कड़ी मशक्कत के बाद बेरी के पेड़ के पास पहुंचा जा रहा है।पंजाब से आई एक श्रद्धालु सुरेंद्र कौर ने बताया कि बेटा पैदा होने की मन्नत मांगने के लिए मैं यहां पहुंची हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी मन्नत पूरी होगी। वहीं दूसरे श्रद्धालु जसवंत सिंह और हरबंस सिंह ने बताया कि हम घर में बेटा पैदा होने की मन्नत के लिए यहां पहुंचे हैं।