murder of friend

Panipat : पहले एक साथ बैठकर पी शराब, फिर चाकुओं से गोदकर कर दी युवक की हत्या

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत में एक युवक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक अनाज मंडी के गेट के पास अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी को बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी धीरे-धीरे लड़ाई-झगड़े में तब्दील हो गई। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बापौली पुलिस थाना क्षेत्र की अनाज मंडी के गेट नंबर 2 पर कुछ युवक शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान युवकों में किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। यह कहासुनी धीरे-धीरे लड़ाई-झगड़े तक चली गई। झगड़े के दौरान पानीपत के खंड बापौली के गांव अधमी निवासी करीब 25 वर्षीय तसवर पर चाकू से हमला कर दिया।

d8decc5c d0df 4f18 8bba 2a552605d915

तसवर के साथ शराब पी रहे अन्य युवकों ने उसके सिर व पेट पर चाकुओं से वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद तसवर को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने तसवर को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच के बाद आगामी कार्रवाई करेगी।

Whatsapp Channel Join