(Samalkha से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) तिरूपति इण्डेन गैस ऐजंसी समालखा द्वारा एक विशाल मेगा सेफ्टी क्लीनिक स्थानीय निरंकारी भवन में लगाया गया। जहां इन्डेन ऐजंसी के संचालक प्रवीन जुनेजा एवं ऐजंसी के प्रशिक्षित मैकेनिको द्वारा सैकड़ो महिला एवं पुरुषों को गैस से सम्बंधित जानकारी दी गई। ऐजंसी संचालक प्रवीन जुनेजा ने सुरक्षा से सम्बंधित सभी मापदण्ड की बारीकी से जानकारी देते हुए बताया कि गैस के आसपास कुछ चीजें जैसे लाइटर, माचिस, तेल आदि नहीं रखना चाहिए। इससे आग लगने की संभावना हो सकती है। खाना बनाने के बाद गैस सिलेंडर को बंद कर देना चाहिए।

इसके अलावा गैस चूल्हे को भी बंद रखें। कई लोग खाना बनाने के बाद गैस बंद कर देते हैं, लेकिन रेगुलेटर को ऑफ करना भूले जाते हैं। अगर आपको गैस लीक होने पर गंध आ रही है तो घबराएं नहीं बल्कि सबसे पहले घर के दरवाजे और खिड़कियों को खोल कर रख दें। इस दौरान इलेक्ट्रिक फैन या फिर एग्जॉस्ट फैन ऑन न करें। इलेक्ट्रिक फैन या फिर एग्जॉस्ट फैन ऑन कर देने से गैस की गंध पूरे कमरे में फैल जाएगी, जिससे सांस लेने में दिक्कत आ सकती है।

अगर सांस लेते वक्त गंध अंदर चली गई है तो बाहर खुली हवा में जाकर फ्रेश हवा इनहेल करें। इसके अलावा आंखों में खुजली हो रही है तो तुरंत ठंडे पानी से धोएं। वहीं गैस लीक होते वक्त अपने मुंह पर एक कपड़ा जरूर रखें, ताकि सांस लेने में परेशानी ना हो। घर में हीटर, अगरबत्ती जैसी चीजें जल रही हैं तो उसे तुरंत बुझा दें। वहीं बच्चों को ऐसी स्थिति में बाहर कर दें, ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या ना हो। जितना जल्दी हो सके टेक्नीशियन को तुरंत बुलाकर चेक करवाएं। स्टाफ के सदस्य सोनू वर्मा ने बताया कि गैस लीक होने पर आप घर के सभी दरवाज़े, खिड़कियों और रोशनदान खोल दें।

इससे गैस बाहर निकल सकेगी और दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाएगी। अगर गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गयी हो कोई भी सूती चादर, कंबल या बड़ी टॉवल को पानी में भिगोकर सिलेंडर पर लपेट दें। इससे आग बुझ जाएगी। प्रधान ईन्द्र राज निरंकारी ने इस मौके पर ऐजन्सि संचालक प्रवीन जुनेजा का आभार जताया और समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करने के लिये सम्मानित भी किया। इसके पश्चात सभी लोगो को जलपान कराया गया। इस मौके पर दिलशाद, कुलदीप, तिलकराज, सासू वर्मा, ओमप्रकाश निरंकारी, खुशवन्त निरंकारी इत्यादि मौजूद रहें।