जम्मू कश्मीर के Kathua में आतंकियो ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवान घायल हुए है। पिछले 1 महीने में यह जम्मू संभाग में हुआ छठवां बड़ा हमला है जबकि कुठुआ जिले में एक महीने में ये दूसरा बड़ा आतंकी हमला है।
बताया जा रहा है कि हमला बिलावर के मचेडी-किंडली-मल्हार सड़क पर हुआ। यहां सुरक्षाबलों के 10 जवान सेना के वाहन से बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर नियमित गश्त पर जा रहे थे। आतंकियों ने घात लगाकर पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद आधुनिक हथियारों से फायरिंग शुरु कर दी।
स्थानीय गाइड ने की मदद
सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि हमले में करीब 3 आतंकी शामिल थे। इतना ही नहीं हमले के दौरान आतंकियों के साथ स्थानीय गाइड के भी साथ होने की आशंका जताई जा रही है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। संगठन का कहना है कि उसके कैडर ने इस हमले में एम4 असॉल्ट राइफल, स्नाइपर, ग्रेनेड और दुसरे हथियारों का इस्तेमाल किया है।
आतंकियों की तलाश शुरु
इस हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी जंगल में भाग गए। उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है। आतंकियों को खोजने के लिए सुरक्षाबलों की और टुकडियां भेजी जाती है। कठुआ जिले में एक महीने के अंदर यह दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले 12 और 13 जून को इसी तरह की एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था।