एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है। उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। श्रेयस तलपड़े गोलमाल फ्रेंचाइजी सहित शाहरुख खान की ओम शांति ओम समेत कई फिल्मों में काम कर चुके है। तलपड़े अपनी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूंटिग कर रहे थे। पूरा दिन शूंटिग करने के बाद जब वो घर गए तो उन्हें अपनी तबीयत थोड़ा गड़बड़ लगी।
जिसके बाद उनकी पत्नी उन्हें फौरन अस्पताल लेकर गई। रास्ते में ही श्रेयस बेहोश हो गए थे। मुंबई में अंधेरी के बेल्व्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हार्ट अटैक के बाद श्रेयस की एंजियोप्लाटी की गई है। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी हालत ठीक होने की पुष्टि की है।

अगले साल रिलीज होगी वेलकम टू द जंगल
वेलकम टू द जंगल वेलकम फ्रेंचाइजी का ही सीक्वल है। फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी और संजय दत्त अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे। वहीं परेश रावल, अरशद वारसी, तुषार करूर, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक भी फिल्म का हिस्सा होंगे।

हिंदी फिल्मों के साथ मरीठी सिनेमा में करते है काम
श्रेयस हिंदी फिल्मों के साथ मराठी सिनेमा का भी जाना माना नाम हैं। उन्होंने इकबाल, ओम शांति ओम, गोलमाल रिटर्न्स, हाउसफुल 2 जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म पुष्पा में श्रेयस की आवाज है। फिल्म के हिंदी वर्जन में उन्होंने अल्लू अर्जुन को आवाज दी है। इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड मिला है।

श्रेयस तलपड़े का फिल्मी करियर
श्रेयस तलपड़े का जन्म 27 जनवरी 1976 को मुंबई में हुआ था। श्रेयस तलपड़े ने दीप्ति से 31 दिसंबर 2004 में शादी की थी। दीप्ति पेशे से साइकाइट्रिस्ट हैं। श्रेयस ने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों और टेलीविजन शोज से की थी। उन्होंने 2000 में मराठी फिल्मों से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।
श्रेयस ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म इकबाल से किया था। इसके बाद वह फिल्म डोर में नजर आए थे। उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उन्होंने रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ सीरीज में भी दर्शकों को अपने फनी किरदार से जमकर एंटरटेन किया था। एक्टर-डायरेक्टर साजिद खान की सीरीज ‘हाउसफुल’ में भी नजर आए। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

श्रेयस तलपड़े ने कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने दिल दोस्ती एक्सेट्रा, गोलमाल, हम तुम शबाना, पोस्टर बॉयज, विल यू मैरी जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उन्हें फिल्म इकबाल के लिए काफी सराहा गया था। फिल्म में वे नसीरुद्दीन शाह के साथ दिखाई दिए थे।